scriptधरती पुत्र होने का दावा करने वालों ने किसानों के साथ छल किया | Minister Suresh Khanna distribute Debt waiver certificate in Kashi | Patrika News
वाराणसी

धरती पुत्र होने का दावा करने वालों ने किसानों के साथ छल किया

देश के लिए वरदान है पीएम नरेन्द्र मोदी, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीSep 08, 2017 / 06:11 pm

Devesh Singh

Minister Suresh Khanna distribute Debt waiver certificate

Minister Suresh Khanna distribute Debt waiver certificate

वाराणसी. नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने बिना नाम लिए ही मुलायम सिंह यादव पर बड़ा हमला बोला है। शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के सांस्कृतिक संकुल में आयोजित समारोह ने कहा कि धरती पुत्र होने का दावा करने वालों ने किसानों के साथ छल किया है। पूर्व सरकारों ने किसानों के हित में कुछ नहीं किया है बस नारा दिया है, जिसके चलते किसानों का विकास नहीं हो पाया था।
यह भी पढ़े:-BJP के नये प्रदेश अध्यक्ष को इस चुनाव में दिलानी होगी पार्टी को बड़ी जीत 



सांस्कृतिक संकुल में किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र देने के बाद सुरेश खन्ना ने कहा कि देश के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी वरदान है। पीएम ने वर्ष २०२२ तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। यूपी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने अपना वायदा पूरा किया है। किसानों के लिए केन्द्र व यूपी सरकार ने कई योजना चलायी है, जिसका उन्हें पूरा लाभ उठाना चाहिए। सुरेश खन्ना ने कहा कि इस वर्ष अब तक गन्ना किसानों का २३००० करोड़ का भुगतान किया जा चुका है जो पिछले साल की तुलना में ९५०० करोड़ रुपया अधिक है। यूपी सरकार ने अपने पहले बजट में ही कृषि एवं उससे जुड़े कार्यों के लिए ६७ हजार ६८२ करोड़ ६१ लाख रुपये का प्रावधान किया है। जो पूर्व वर्ष की तुलना में दोगुना है। गेहूं का समर्थन मूल्य १६२५ रुपया प्रति कुंतल, लोडिंग के लिए १० रुपये प्रति कुंतल की दर से अलग से भुगतान किया जायेगा। प्रदेश में लगभग ३७ लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गयी है। जो पिछले साल की तुलना में पांच गुना अधिक है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने यूपी की सभी संसदीय सीटों पर लहरायेगा फगवा
किसानों को उपलब्ध करा रहे बुनियादी सुविधा
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करा रही है। बीज, बिजली, सिंचाई आदि की सारी सुविधा दी जा रही है। किसानों को सिर्फश्रम करने उत्पादन को दोगुना करना है। उन्होंने कहा कि देश के पीएम व काशी के सांसद पीएम मोदी ने जितना कार्य किया है उतना कोई राजनेता नहीं कर पाया है।
यह भी पढ़े:-निकाय चुनाव में BJP को मिलेगी बड़ी जीत 
२८९२ किसानों को उपलब्ध कराया गया ऋण माफी प्रमाण पत्र
कार्यक्रम के प्रथम चरण में २८९२ किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र दिया गया है, जिसके तहत २५ करोड ७५ लाख २९ हजार १३९ रुपये का कर्ज माफ किया गया है। द्वितीय चरण में १११५० किसानों को भी योजना का लाभ जल्द मिलेगा। समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीजेपी विधायक भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी को मिली राहत, विधानसभा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो