यौन शोषण पर साजिद ने दिया नोटिस का जवाब

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – यौन शोषण के मामले में इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) द्वारा भेजे गए नोटिस का फिल्म डायरेक्टर साजिद खान ने जवाब दे दिया है। आपको बता दें कि साजिद खान पर 4 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

शादी के 2 साल बाद पति बन बैठा हैवान

साजिद ने अपने जवाब में कहा, ‘मेरे ऊपर लगे आरोपों के कारण आईएफटीडीए को जो शर्मिंदगी उठानी पड़ी है, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। इन आरोपों ने न सिर्फ मेरे करियर को प्रभावित किया है बल्कि मेरी मां और मेरी बहन को बेहद दुख पहुंचाया है। मैं बताना चाहता हूं कि आपके नोटिस में बताए गए सभी आरोप गलत हैं। मेरा आपसे निवेदन है कि कोई भी एकतरफा फैसला न लें। मैं हमेशा अपनी एसोसिएशन का सहयोग करूंगा।’

एसोसिएशन ने साजिद की बात सुनने के लिए आज एक बैठक बुलाई है। इस बैठक  आईएफटीडीए के इंटरनल कंप्लेंट कमिटी के सदस्य साजिद का बयान लेंगे। आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने बताया कि साजिद खान के खिलाफ 4 शिकायतें मिली थीं जो उन्हें लगा कि काफी गंभीर हैं। इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले साजिद का पक्ष सुनना जरूरी है।