scriptव्यापारियों ने किया SSP को सम्मानित, पुलिस कप्तान ने क्राइम ब्रांच की टीम को दिया 25 हजार का नगद पुरस्कार | Merchants honored SSP Anand Kulkarni in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

व्यापारियों ने किया SSP को सम्मानित, पुलिस कप्तान ने क्राइम ब्रांच की टीम को दिया 25 हजार का नगद पुरस्कार

शातिर अपराधी शाहरुख व उसके साथी को पकडऩे से खुश हैं व्यापारी, एसपी सिटी व एसपी क्राइम का भी हुआ सम्मान

वाराणसीJan 25, 2019 / 05:43 pm

Devesh Singh

SSP Anand Kulkarni

SSP Anand Kulkarni

वाराणसी. शातिर बदमाश शाहरुख व उसके साथी अमन की गिरफ्तारी से व्यापारी वर्ग में खुशी व्याप्त हो गयी है। व्यापारियों से रंगदारी मांगना व नहीं देने पर हत्या की धमकी देकर शाहरुख ने दहशत फैला दी थी। शुक्रवार को वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एसपी सिटी दिनेश सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र प्रसाद व क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को सम्मानित किया है।
यह भी पढ़े:-क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा कुख्यात लुटेरा व अन्तर्राजीय चोरों का गिरोह

शातिर अपराधी शाहरुख व्यापरियों के लिए दहशत का पर्याय बन गया था। रईस बनारस की मौत के बाद शाहरुख ने दालमंडी पर वर्चस्व कायम करने के लिए व्यापारियों को धमकी देना शुरू कर दिया है। दो दिन पहले ही एक व्यापारी को धमकी देकर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी थी। व्यापारियों की शिकायत पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने खुलासे की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को दी थी। गुरुवार की रात्रि में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह व शिवपुर एसओ नागेश सिंह से शाहरुख की मुठभेड़ हो गयी थी। बदमाशों की गोली शिवपुर एसओ नागेश सिंह के सीने पर लगी थी। संजोग अच्छा था कि बुलेट प्रूफ जैकेट पहने रहने के चलते शिवपुर एसओ बच गये थे। पुलिस एनकाउंटर में शाहरुख घायल हो गया था जबकि उसका साथी अमन निवासी सरस्वती फाटक थाना चौक पकड़ा गया था। शाहरुख के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी और पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करके उनका आभार जताया।
यह भी पढ़े:-केन्द्र की नयी सरकार को लेकर सच हो रही ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी, सर्वे ने भी लगायी मुहर
Police and Criminal
IMAGE CREDIT: Patrika
SSP and <a  href=
crime Branch Prabhari Vikram Singh” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/25/vikram_4035024-m.jpg”>
IMAGE CREDIT: Patrika
एसएसपी ने क्राइम ब्रांच को दिया 25 हजार का नगद पुरस्कार
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने शाहरुख को पकडऩे वाली क्राइम ब्रांच की टीम व शिवपुर पुलिस को 25 हजार नगद पुरस्कार दिया है। पुरस्कृत होने वालों में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, शिवपुर एसओ नागेश सिंह, एएसआई प्रदीप यादव, पुन्देव सिंह, सुमंत सिंह, रामभवन यादव, सुरेन्द्र मौर्य, श्याम लाल गुप्ता, कुलदीप सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े:-घर बैठे कराये काशी विश्वनाथ मंदिर में अभिषेक, प्रवासी भारतीय करायेंगे अनोखा दर्शन

Home / Varanasi / व्यापारियों ने किया SSP को सम्मानित, पुलिस कप्तान ने क्राइम ब्रांच की टीम को दिया 25 हजार का नगद पुरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो