scriptदिवाली पर यमुना प्राधिकरण ने निकाली फ्लैट की योजना, इन बैंकों में उपलब्‍ध हैं फार्म | Yamuna Authoritys flats plan on Diwali | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

दिवाली पर यमुना प्राधिकरण ने निकाली फ्लैट की योजना, इन बैंकों में उपलब्‍ध हैं फार्म

यमुना प्राधिकरण की योजना, 13 से 34 लाख तक के 797 फ्लैटों के लिए 7 नवंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ग्रेटर नोएडाSep 27, 2017 / 09:20 am

lokesh verma

Greater Noida
ग्रेटर नोएडा. दिवाली के अवसर पर यमुना प्राधिकरण ने 797 फ्लैट की योजना निकाली है। इस योजना के तहत 7 नवंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इनकी कीमत 13 से 34 लाख तक होगी। इनका आवंटन ड्राॅ के जरिए होगा। यमुना प्राधिकरण के एसीईओ अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि फ्लैट की योजना 25 सितंबर को जारी कर दी गई है। फ्लैटों की स्कीम सेक्टर-22 डी में निकाली गई है। योजना में तीन तरह के फ्लैट हैं। उन्होंने बताया कि ये वे फ्लैट हैं, जो पुरानी योजनाओं में बच गए थे।
यह भी पढ़ें
सहारनपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल

यह भी पढ़ें
मेरठ में एनकाउंटर, पचीस हजार का इनामी बदमाश मंसूर उर्फ मच्छू ढेर

10 प्रतिशत राशि जमा करके कराना होगा रजिस्ट्रेशन

उन्होंने बताया कि 10 प्रतिशत रकम जमा करके रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। कुछ फ्लैटों का पजेशन दिसंबर तक मिल जाएगा। जबकि कुछ में 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 590 रुपये जमा करके बैंकों से भी फार्म लिया जा सकता है। आवंटन के समय 20 प्रतिशत रकम जमा करनी होगी। वहीं रजिस्ट्रेशन के समय 10 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। इसके बाद प्राधिकरण छमाही किस्तों में पैसा लेगा। इसमें विकलांगों के लिए 3 प्रतिशत फ्लैट आरक्षित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें
काली कमाई के धनकुबेर यादव सिंह के ख्लाफ चार्ज शीट दाखिल, आरोप जानकर हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें
दादरी कांड के दो सालः बिसहड़ा गांव के युवा अब भी हैं आक्रोशित, पढ़ें क्या कहते हैं आरोपी

इन बैंकों में उपलब्‍ध हैं फ्लैट योजना के फार्म

अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि एचडीएफसी की अल्फा कमर्शियल बेल्ट ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-18 नोएडा व नई दिल्ली की कनॉट प्लेस शाखा में योजना के फार्म उपलब्ध हैं। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक की ग्रेटर नोएडा, नोएडा की सेक्टर-18, सेक्टर-30 की शाखा से भी फार्म लिए जा सकते हैं। जगत फार्म में ओबीसी की शाखा में भी फार्म लेने की सुविधा है।

Hindi News/ Greater Noida / दिवाली पर यमुना प्राधिकरण ने निकाली फ्लैट की योजना, इन बैंकों में उपलब्‍ध हैं फार्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो