गणेश चतुर्थी : एनी टाइम मोदक (ATM)

पुणे : समाचार ऑनलाइन

तंत्रज्ञान और संस्कृती को एकजुट करके पुणेकर ने मोदक का प्रसाद देने वाले एटीएम मशीन का खोज की हैं। शंकर नगर के निवासी संजीव कुलकर्णी ने एटीएम (एनी टाइम मोदक) मशीन की खोज की है हैं। गणेशोत्सव के अवसर पर पुणे में इस खास एटीएम मशीन की निर्मिती की गयी हैं। कार्ड के सहायता से आप इस मशीन से मोदक ले सकते है। पुणे के शंकर नगर में इस खास एटीएम की मदद से मोदक मिल रहे हैं। फ़िलहाल सोशल मीडिया पर गणपती स्पेशल एटीएम मशीन का व्हिडिओ भी व्हायरल हो रहा है। कार्ड स्वाईप करने पर भक्तों को मोदक का प्रसाद देनेवाली इस अजब गजब एटीएम मशीन की सभी जगह पर चर्चा हो रही हैं।

[amazon_link asins=’B01N0O50PR,B018L9JOYE,B072ZX6GHP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3fbf4234-bb40-11e8-a20c-3d5e5dc54505′]
एटीएम मशीन के बटन में 1 से 9 आंकड़े होते हैं , किन्तु इस एटीएम मशीन में बटण पर दान, क्षमा, शांती, सदाचार, प्रेम, भक्ती, भावना, ज्ञान, स्नेह, सुख, निष्ठा, मोदक और समाधान ये शब्द लिखे गए हैं। इस मशीन में कार्ड स्वाईप करने के लिए एटीएम कार्ड की भी निर्मिती की गयी है। यह कार्ड मशीन में स्वाईप करके बटण प्रेस करने पर मोदक के डब्बे बाहर आती हैं। इस डब्बे के अंदर पहले से ही छोटा सा मोदक होता हैं। मशीन से आये मोदक के डब्बे पर ‘ओम‘ लिखा होता हैं।
[amazon_link asins=’B0734VLDTC,B0002E3MP4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’52f7c29a-bb40-11e8-9469-3bb525c11b6d’]

लालबाग के राजा के चरणों में पांच दिन में करोड़ों का दान