अंतिम दिन आज: 6027 टीचर जॉब्स; प्राइमरी स्कूलों में हिंदी, साइंस एवं विभिन्न विषयों के लिए भर्ती

अगर आप प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर, हिंदी टीचर सहित अन्य विषयों में टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर आपके सामने हैं. जी हाँ, निदेशक प्राथमिक शिक्षा कार्यालय, असम ने लोअर प्राइमरी स्कूलों के लिए असिस्टेंट टीचर और अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर, अरबिक टीचर सहित कुल 6027 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Jagran Josh
Apr 30, 2017, 11:42 IST

अगर आप प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर, हिंदी टीचर सहित अन्य विषयों में टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर आपके सामने हैं. जी हाँ, निदेशक प्राथमिक शिक्षा कार्यालय, असम ने लोअर प्राइमरी स्कूलों के लिए असिस्टेंट टीचर और अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर, अरबिक टीचर सहित कुल 6027 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेब पोर्टल के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2017 है.

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या: ईएए / एसआईयू / 110/2017/25

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2017

रिक्तियों का विवरण:

अपर प्राइमरी स्कूल (कुल) - 2939 पद

• असिस्टेंट टीचर -1129 पद

• साइंस टीचर -161 पद

• हिंदी टीचर - 1473 पद

• अरबी टीचर -176 डाक

असिस्टेंट टीचर (लोअर प्राइमरी स्कूल) -3088 पद

पात्रता मानदंड:

शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

अपर प्राइमरी टीचर;

असिस्टेंट टीचर : यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और यूपी टीईटी से स्नातक की डिग्री होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी को प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या बीएड या डी.एड (विशेष शिक्षा) या बीएड (विशेष शिक्षा) होना चाहिए. टीचर के अन्य पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.

आयु सीमा: उम्मीदवार का उम्र 18 वर्ष से कम और 43 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा और शैक्षणिक योग्यता के माध्यम से चयन किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए संगठन के अधिकारिक वेबसाइट www.lpupteachers.com द्वारा निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2017 है.

आवेदन शुल्क: 200 रुपये 150 रुपये एससी / एसटी (पी), एसटी (एच))

असिस्टेंट टीचर (लोअर प्राइमरी स्कूल) विस्तृत अधिसूचना

टीचर (अपर प्राइमरी स्कूल) विस्तृत अधिसूचना

----

अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां

 

डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट

20000 जॉब्स स्नातकों (BA, BSc, BCom व अन्य) के लिए; पुलिस, टीचर, हाइकोर्ट व अन्य वेकेंसी

20000 जॉब्स ग्रामीण परिवेश की इच्छा रखने वालों के लिए; योग्यता 10वीं व ग्रेजुएट, अंतिम तिथि 6 मई

दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता

6027 टीचर जॉब्स; प्राइमरी स्कूलों में हिंदी, साइंस एवं विभिन्न विषयों के लिए भर्ती

पंजाब पॉवर में 1500 असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए 8 मई तक कर सकते हैं आवेदन, योग्यता 10वीं पास

रोजगार समाचार 22-28 अप्रैल: 900 जॉब्स MTS, निजी सहायक व अन्य की

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept