scriptगर्लफ्रेंड के चक्‍कर में उद्यमी के भांजे ने रचा अपने अपहरण का ड्रामा | Entrepreneurs nephew created drama for his kidnapping | Patrika News

गर्लफ्रेंड के चक्‍कर में उद्यमी के भांजे ने रचा अपने अपहरण का ड्रामा

locationमुजफ्फरनगरPublished: Sep 11, 2017 10:29:00 am

Submitted by:

lokesh verma

कैराना से अपहृत उद्यमी का भांजा नाटकीय ढंग से बरामद

Muzaffarnagar
शामली. कैराना में फैक्ट्री उद्यमी का अपहृत भांजा रविवार को नाटकीय ढंग से बरामद हो गया। पुलिस के मुताबिक भांजे का अपहरण नहीं हुआ बल्कि गर्डफ्रेंड से मिलने पर किसी के देख लेने के शक में उसने खुद अपने अपहरण का ड्रामा रचा था। इस ड्रामे ने पुलिस एवं परिजनों छका दिया, लेकिन 24 घंटे बाद आधी रात में वह नाटकीय ढंग से लौट आया। पुलिस के मुताबिक वह पड़ौस के मौहल्ले में स्थित मुगल गार्डन में ही छिपा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
बता दें कि शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरबारखुर्द के निकट तितरवाड़ा चुंगी से शुक्रवार की रात्रि में स्पेयर पार्ट फैक्ट्री से उद्यमी इलियास व सलीम के 18 वर्षीय भांजे आसिफ पुत्र खालिद के अपहरण की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। आसिफ से अपने फुफेरे भाई के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बताया था कि दो बाइक सवार उसका अपहरण कर ले गए हैं। उसके सिर में चोट है और वह बड़ी मुसीबत में है। करीब बीस मैसेज भेजकर युवक ने अपने परिवार को भी दहशतजदा कर दिया था। तभी से पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी रही। इस संबंध में अपहृत छात्र के फुफेरे भाई आरिफ पुत्र लियाकत ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। एडि‍शनल एसपी जगदीश शर्मा, कोतवाल धमेंद्र पंवार ने पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया। हालांकि पुलिस शुुरुआत से ही घटना को संदिग्ध मान रही थी। आसिफ ने अपने परिजनों को नाटकीय ढंग से मुगल गार्डन में होने की सूचना दी। जिसपर परिजन एवं पुलिस वहां पहुंची। बताया जा रहा है कि आसिफ बदहवास हालत में था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई।
बताया जा रह है कि युवक ने दो अज्ञात बदमाशों द्वारा आंखों पर कपड़ा बांधकर अपहरण की बात कही। आसिफ से पूछताछ के बाद एसओ धमेंद्र पंवार ने बताया कि युवक एक लड़की के साथ था। इसी बीच उसे वहम हुआ कि परिजनों या फिर मोहल्ले के लोगों ने उसे देख लिया है। इसके बाद वह रेतावाला में स्थित मुगल गार्डन बारातघर में जाकर छिप गया और वहीं से भाई आरिफ के पास तरह-तरह के मनघढ़ंत मैसेज भेजता रहा। मैसेज के जरिए ही उसने परिजनों को अपहरण कर ले जाने की बात कही थी। पुलिस के सामने छात्र ने कहा कि उसने अपने परिजनों को गुमराह करने के लिए झूठ बोला है, यह गलती है। रविवार को पुलिस ने आसिफ को उसके मौसा शमशाद निवासी ख्वाजानगला बागपत व चाचा आबिद निवासी दोघट की सुपुर्दगी में दे दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो