scriptलड़कियां रात में हॉस्टल की दीवार फांदकर कर रही थी ये काम, पढ़कर खड़े हो जाएंगे कान | Chhattisgarh news girl students injured hostel wall jum in mahasamund | Patrika News
महासमुंद

लड़कियां रात में हॉस्टल की दीवार फांदकर कर रही थी ये काम, पढ़कर खड़े हो जाएंगे कान

छात्रावास प्रबंधन के इस रवैय्ये से पालकों एवं ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।

महासमुंदOct 25, 2017 / 05:46 pm

चंदू निर्मलकर

Girl
महासमुंद/बिछियां. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रावास की छात्राएं मेला देखने के नाम पर छात्रावास की दीवार फांदते समय घायल होने की खबर आई है। वहीं इस घटना को छात्रावास प्रबंधन दबाने के प्रयास में लगा है। छात्रावास प्रबंधन के इस रवैय्ये से पालकों एवं ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
यह भी पढ़ें
रायपुर में भयानक सड़क हादसा, दुकान के शटर से टकराने के बाद पिचक गई कार, फंसे घायलों को एेसे निकाला

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिछिया में नवनिर्मित अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रावास भवन में शिफ्ट हुए अभी 6 माह भी नहीं हुए है। नये भवन में सुरक्षा के माकूल इंतजाम नहीं किए जाने के बावजूद भी उसमें शिफ्ट कर दिया गया। जिसका ग्रामीणों एवं पालकों ने विरोध भी किया था। पत्रिका ने भी खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर ध्यानाकृष्ट कराया था। विगत दिनों छात्रावास के समीप ही मेला का आयोजन किया था। छात्रावास का मुख्य दरवाजा बंद था, अंदर बालिकाएं मौजूद थी। रात के समय करीब 10-11 बजे कुछ बालिका मेला देखने के लिए दीवार फांदकर जा रही थी।
तभी दीवार से नीचे गिरकर कुछ बालिकाएं जख्मी हो गई तथा 1-2 बालिकाएं की पैर में फैक्चर होने की खबर मिली है। छात्रावास अधीक्षक इस घटना को सामान्य बता रहा है। इस छात्रावास में अधीक्षिका के साथ एक-एक सुरक्षाकर्मी, रसोइयां, चौकीदार भी निवास करते है।
girl Hostel of Mahasamund
अहाता ढहा
ज्ञातव्य हो कि छात्रावास की सुरक्षा के लिए बना अहाता का एक हिस्सा पहली बारिश में ही ढह गया था। जो सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों के तमाम विरोध के बावजूद छात्रावास प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में नये छात्रावास भवन में शिफ्ट कर दिया गया।
बड़ी घटना नहीं
कुछ छात्राएं मेला देखने जाने की कोशिश में दीवार फांद रही थी। इसी उन्हें चोट लगी है। छात्रावास से बाहर नहीं गई थी। उन्हें वापस बुला लिया गया, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।
चित्ररेखा तारक, अधीक्षिका
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो