scorecardresearch
 

38 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा देश का ई-कॉमर्स बाजार

रपट जारी करते हुए एसोचैम महासचिव डी.एस. रावत ने कहा कि देश का ई-कॉमर्स बाजार 2009 में करीब 3.8 अरब डॉलर का था. 2014 में यह 17 अरब डॉलर का हो गया और 2015 में 23 अरब डॉलर का हो गया. 2016 तक इसके बढ़कर 38 अरब डॉलर का हो जाने का अनुमान है.

Advertisement
X
38 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा देश का ई-कॉमर्स बाजार
38 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा देश का ई-कॉमर्स बाजार

शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक देश का ई-कॉमर्स बाजार 2016 में 38 अरब डॉलर का हो जाएगा. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (एसोचैम) द्वारा कराई गई रिसर्च में कहा गया है कि ई-कॉमर्स बाजार 2016 में 67 फीसदी बढ़ सकता है, जो 2015 में 23 अरब डॉलर रहा है.

तेजी से बढ़ता जा रहा ई-कॉमर्स बाजार
रिपोर्ट में कहा गया है, 'इंटरनेट और मोबाइल का प्रसार और ऑनलाइन भुगतान की बढ़ती स्वीकार्यता तथा अनुकूल जनसांख्यिकी से देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र को बड़ा अवसर मिला है.' रपट जारी करते हुए एसोचैम महासचिव डी.एस. रावत ने कहा कि देश का ई-कॉमर्स बाजार 2009 में करीब 3.8 अरब डॉलर का था. 2014 में यह 17 अरब डॉलर का हो गया और 2015 में 23 अरब डॉलर का हो गया. 2016 तक इसके बढ़कर 38 अरब डॉलर का हो जाने का अनुमान है.

सबसे ज्यादा ऑनलाइन खरीददारी करते हैं मुंबईकर
रपट के मुताबिक, '2015 में मुंबई वासी देश में ऑनलाइन खरीदारी में सबसे आगे रहे. दिल्ली दूसरे स्थान पर, अहमदाबाद तीसरे स्थान पर, बेंगलुरु चौथे स्थान पर और कोलकाता पांचवें स्थान पर रहा. रपट में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन खरीदारी में 45 फीसदी भुगतान कैश ऑन डिलीवरी के जरिए होता है, जबकि 16 फीसदी क्रेडिट कार्ड से और 21 फीसदी डेबिट कार्ड से. साथ ही ऑनलाइन खरीददारी करने वालों में सर्वाधिक अनुपात 18-25 वर्ष की उम्र समूह का है.

Advertisement
Advertisement