Please enable javascript.पत्नी का नाम शिलान्यास पट्टी पर लिखाया, मंत्री को केजरीवाल की फटकार - Minister rapped for wife's name on school plaque - Navbharat Times

पत्नी का नाम शिलान्यास पट्टी पर लिखाया, मंत्री को केजरीवाल की फटकार

टाइम्स न्यूज नेटवर्क | 16 Mar 2016, 1:52 pm
Subscribe

एक स्कूल में नए बने क्लासरूमों के उद्घाटन के लिए मंत्री संदीप अपनी पत्नी का नाम शिलान्यास पट्टिका पर लिखवाकर वहां लगवाना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए प्रिंसिपल और ठेकेदार पर जोर बनाया। प्रिंसिपल ने उनकी शिकायत सीएम केजरीवाल से की। केजरीवाल ने संदीप को फटकारा। संदीप को प्रिंसिपल से माफी मांगनी पड़ी।

minister rapped for wifes name on school plaque
पत्नी का नाम शिलान्यास पट्टी पर लिखाया, मंत्री को केजरीवाल की फटकार
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के एक और मंत्री के लिए मुसीबतें खड़ी होती दिख रही हैं। सोमवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को सीएम केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से काफी डांट खानी पड़ी है। एक स्कूल में नए बने क्लासरूमों के उद्घाटन के लिए मंत्री संदीप अपनी पत्नी का नाम शिलान्यास पट्टिका पर लिखवाकर वहां लगवाना चाहते थे। जब स्कूल की प्रिंसिपल ने उनकी इस मांग को मानने से इनकार कर दिया, तो कथित तौर पर मंत्री साहब ने सार्वजनिक तौर पर प्रिंसिपल को अपमानित भी किया।

इस विषय में मुख्यमंत्री केजरीवाल से शिकायत की गई। खबरों के मुताबिक केजरीवाल ने संदीप को उनकी हरकत के लिए काफी डांट पिलाई। इसके बाद संदीप को प्रिंसिपल से माफी मांगनी पड़ी। सुल्तानपुरी स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में नए बने क्लासरूमों का उद्घाटन 10 मार्च को होना था। संदीप कुमार के दफ्तर से कथित तौर पर 4 मार्च को लिखित निर्देश जारी किया। इसमें कहा गया था कि उनकी पत्नी का नाम वहां शिलान्यास पट्टिका पर लिखवाकर लगाया जाए।

यह निर्देश फिर क्लासरूम बनाने वाले ठेकेदार को भेज दिया गया। 9 मार्च को प्रिंसिपल की जानकारी में यह बात आई। उन्हें पता चला कि क्लासरूम के पास उद्घाटन के समय लगाए जाने वाली शिलान्यास पट्टिका पर मंत्री संदीप कुमार की पत्नी का नाम लिखवाना है। यह जानकारी मिलने के बाद प्रिंसिपल ने मंत्री को फोन किया और कहा कि स्कूल के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं हो सकेगा। प्रिंसिपल ने संदीप को बताया कि ऐसे आधिकारिक कामों के लिए केवल निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के नाम का ही इस्तेमाल करने का प्रावधान है, इसीलिए स्कूल उनकी पत्नी का नाम शिलान्यास पट्टिका पर नहीं लिखवा सकता।

एक सूत्र ने बताया, '10 मार्च को उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री संदीप कुमार स्कूल पहुंचे और उन्होंने ठेकेदार पर जोर बनाया कि वह उनकी पत्नी का नाम शिलान्यास पट्टिका पर लिखे। उन्होंने ऐसा ना करने के लिए प्रिंसिपल को सार्वजनिक तौर पर अपमानित भी किया। इस शिलान्यास पट्टिका की एक तस्वीर को संदीप ने ट्वीट भी किया था। इसके आखिर में लिखा है कि सम्मानीय रितु वर्मा जी की मौजूदगी में।'

सोमवार 14 मार्च को इस घटना के संबंध में केजरीवाल और सिसोदिया को शिकायत की गई। पूरे मामले का ब्योरा जानने के बाद दोनों ने संदीप को बुलाया और उन्हें उनके बर्ताव के लिए डांटा। केजरीवाल और सिसोदिया के कहने पर संदीप ने प्रिंसिपल से माफी भी मांगी। सूत्र के मुताबिक जब केजरीवाल और सिसोदिया मंत्री संदीप कुमार से बातचीत के बाद उन्हें डांट रहे थे, उस दौरान प्रिंसिपल भी वहां मौजूद थीं।

संदीप इससे पहले भी अपने पार्टी सहयोगियों को नाराज कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार की उनकी हरकत को नजरंदाज नहीं किया जा सकता था। सुल्तानपुर माजरा से विधायक संदीप के खिलाफ पार्टी और भी सख्त कार्रवाई कर सकती है।

अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान आप 2 बार अपने मंत्रियों में फेरबदल कर चुकी है। फर्जी डिग्री के आरोप में सरकार अपने कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को हटा चुकी है। वहीं पर्यावरण मंत्री असीम अहमद खान को कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में कैबिनेट से निकाल दिया गया था।

हमने इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए संदीप कुमार से संपर्क की कई बार कोशिश की, लेकिन किसी भी टिप्पणी के लिए वह उपलब्ध नहीं हो सके।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें- Minister rapped for wife's name on school plaque
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर