• Hindi News
  • National
  • गांव तरेहटी में छिंज मेले में मिंंदा चक्कमाधो सिंह ने जीती बड़ी माली की कुश्ती

गांव तरेहटी में छिंज मेले में मिंंदा चक्कमाधो सिंह ने जीती बड़ी माली की कुश्ती

8 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
शाहपुरकंडी | गांवतरेहटी में बाबा लखदाता को समर्पित गांव की छिंज कमेटी की ओर से गांव के मैदान में विशाल छिंज मेला करवाया गया। इसमें अमृतसर, जम्मू, कठुआ, हिमाचल प्रदेश स्थानीय क्षेत्र के लगभग 200 पहलवानों ने भाग लिया। छिंज मेला शुरू करने से पहले कमेटी की ओर से झंडे की रस्म अदा की गई तथा प्रसाद वितरित किया गया। छिंज मेले का उद्‌घाटन गांव के सरपंच मनोज शर्मा ने किया। छिंज मेले में छोटी माली की कुती दीपू पठानकोट काका पंगोली में हुआ और कुश्ती बराबरी पर छूटी। जबकि, बड़ी माली की कुश्ती का मुकाबला मिंदा पहलवान तथा रिशू जालंधर के बीच हुआ। इसमें मिंदा पहलवान विजेता रहा। इस मौके पर छिंज कमेटी के पदाधिकारी उत्तम सिंह, रणजीत सिंह, पूर्ण सिंह, बिक्रम सिंह, शाम सिंह, सागर सिंह, टोनी, गगू रकवाल उपस्थित थे।

    Top Cities