• Hindi News
  • National
  • हैप्पी क्लब कोठे मनवाल बाग में तीज मनाई

हैप्पी क्लब कोठे मनवाल बाग में तीज मनाई

8 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पठानकोट | हैप्पीक्लब कोठे मनवाल बाग में तीज पर्व मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं की ओर से पंजाबी सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। क्लब सदस्य निशा कुमारी ने बताया कि तीज पर्व मनाने का मुख्य उदेेश्य अपनी विरासत को बढ़ावा देना है। इस मौके पर महिलाओं की ओर से झूला झूले गए तथा पंजाबी गानों पर गिद्दा डाला गया। इस मौके पर नीना, बबली, रचना देवी, सुमन बाला, गोरी, अनीता, कनिष्ठा, शिवानी, दीपिका मोनिका आदि मौजूद थे।

.