रॉयल एनफील्ड हिमालयन : भारत की पहली एडवेंचर टुअरर बुलट दिल्ली में हुई लॉन्च

By Praveen

रॉयल एनफील्ड की दमदार बुलट हिमालयन को आज दिल्ली में भी औप​चारिक रूप से लॉन्च कर​ दिया गया। इस एडवेंचर टुअरर बाइक को 16 मार्च 2016 को मुंबई में लॉन्च किया गया था। दिल्ली में इस बाइक की आॅन रोड कीमत 1 लाख 74 हजार रुपये होगी। इसकी बुकिंग रॉयल एनफील्ड के आॅथराइज्ड डीलर्स के यहां आज से शुरू हो गई है।

हिमालयन की खासियतें, जिनकी वजह से ये बाइक है खास

हिमालयन की खासियतें, जिनकी वजह से ये बाइक है खास

रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर बाइक हिमालयन लॉन्च हो चुकी है। महाराष्ट्र के पुणे में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपए है। रॉयल एनफील्ड

स्ट्राॅन्ग बॉडी फ्रेम

स्ट्राॅन्ग बॉडी फ्रेम

हिमालयन काे इस तरह बनाया गया है कि हर तरह के उबड़-खाबड़ रास्तों पर इसके राइडर की पोजिशन हमेशा सेंटर में रहती है। इससे मोटरसाइकिल पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है।

ग्राउंड क्लीयरेंस और ऊंचा एग्जॉस्ट

ग्राउंड क्लीयरेंस और ऊंचा एग्जॉस्ट

इस बाइक का ग्राउंड क्‍लीयरेंस 220 एमएम का है, जो किसी भी भारतीय बाइक में सबसे ज्यादा है। इसका एग्जॉस्ट पाइप 600 एमएम की ऊंचाई पर फिक्स किया है, जिससे पानी भरे रास्तों को भी पार करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

लंबा ट्रैवल सस्पेंशन

लंबा ट्रैवल सस्पेंशन

राइडिंग कैपेबिलिटी को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में लंबे ट्रैवल सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है। इसके फ्रंट में 41 टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में पहली बार लिंकेज के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन लगा है, जो खराब रास्तों में भी राइड को कम्फर्टेबल बनाता है।

प्रोग्रेसिव ब्रेकिंग

प्रोग्रेसिव ब्रेकिंग

कंपनी ने इस बाइक के दोनों टायरों में बायब्रे डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है, जो काफी बेहतर काम करते हैं। इसके आगे वाले टायर में 300 एमएम और पीछे वाले टायर में 240 एमएम के डिस्क ब्रेक लगे हैं, जो दूसरी रॉयल एनफील्ड बाइक के मुकाबले ज्यादा बेहतर ब्रेकिंग देते हैं।

हाई ओएचसी इंजन

हाई ओएचसी इंजन

इस बाइक में नया एलएस 410 इंजन मौजूद है। यह ओवरहैड कैमशाफ्ट इंजन काफी एडवांस और हल्का है।

ऑयल बदलने की जरूरत नहीं

ऑयल बदलने की जरूरत नहीं

इसमें 10 हजार किलोमीटर तक ऑयल बदलने की जरूरत नहीं होती है। बाइक ज्यादा ठंडे तापमान में भी अच्छा परफॉर्म करती है आैर इसमें ज्यादा वाइब्रेशन महसूस नहीं होता है।

लार्ज व्हील और ड्यूल परपज टायर्स

लार्ज व्हील और ड्यूल परपज टायर्स

बाइक को हाई परफॉर्म बाइक बनाने के लिए हिमालयन के फ्रंट में 21 इंच और रियर में 17 इंच के बड़े टायर्स लगाए गए हैं, जो एडवेंचर राइड को बेहतर बनाते हैं।

Royal Enfield Himalayan: भारत की पहली एडवेंचर टुअरर बुलट दिल्ली में हुई लॉन्च

इस बाइक में सिएट के ड्यूल परपज टायर्स लगे हैं जिनको खास तौर पर हर तरह के रास्तों के लिए बनाया गया है।

मल्टी-फंक्शन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हाई माउंटेड हैडलैंप्स

मल्टी-फंक्शन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हाई माउंटेड हैडलैंप्स

इसके मल्टी-फंक्शन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर काफी सारी जानकारी देता है। इसमें एनालॉग और डिजिटल दोनों कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा जिसमें सर्विस रिमांडर, गियर इंडिकेटर्स, फ्यूल लेवल और बैटरी कंडीशन की जानकारी दी गई है।

डिजिटल क्लॉक और कंपास

डिजिटल क्लॉक और कंपास

यहां डिजिटल क्लॉक और कंपास भी दिए गए हैं। बाइक की हैडलाइट काफी अच्छी है। यह अंधेरे में काफी अच्छी रोशनी देती है।

कम्फर्टेबल राइडिंग पॉस्चर

कम्फर्टेबल राइडिंग पॉस्चर

हिमालयन की सीट की हाईट केवल 800 एमएम रखी गई है। लंबी राइड में भी इसके फुटपैग्स, हैंडलबार और सीट की पोजिशन आपको थकावट का अहसास नहीं होने देगी। चौड़े हैंडलबार इसे मोड़ने में आसान बनाते हैं।

हल्की व दमदार

हल्की व दमदार

हिमालयन कंपनी की सबसे हल्की रॉयल एनफील्ड है। इसका वजन 182 किलोग्राम है।

दमदार सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन

दमदार सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन

इसमें दमदार 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 24.5बीएचपी की ताकत के साथ 32 एनएम का टॉर्क 4000-4500 आरपीएम पर देता है। यह बाइक सिटी, हाईवे और ऑफरोडरिंग सभी जगह इस्तेमाल में बेहतर है।

लगेज माउटिंग पॉइंट और एक्सेसरीज

लगेज माउटिंग पॉइंट और एक्सेसरीज

रॉयल एनफील्ड के रियर व फ्रंट दोनों हिस्सों में लगेज माउटिंग पॉइंट दिए हुए हैं। इसमें आप लंबे सफर के दौरान हार्ड केस, सॉफ्ट केस, टॉप बॉक्स और पानी या फ्यूल के जैरिकन आराम से ले जा सकते हैं।

डिक्की

डिक्की

बाइक की डिक्की में आप 20 से 25 किलो तक का सामान आसानी से रख सकते हैं।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield launched its very first full-fledged adventure bike for the Indian market on March 16, 2016, in Mumbai. Now the Himalayan motorcycle has officially been launched in New Delhi. The Himalayan adventure bike costs Rs. 1.74 lakh on-road to Delhi customers.
Story first published: Wednesday, March 30, 2016, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X