Please enable javascript.सरकारशिक्षाकेजरीवालबजटट्रांसपोर्टप्राथमिकताएं,केजरीवाल सरकार के दूसरे बजट की प्राथमिकताएं तय, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट पर जोर - all from Kejriwal government's budget for delhi - Navbharat Times

केजरीवाल सरकार के दूसरे बजट की प्राथमिकताएं तय, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट पर जोर

नवभारत टाइम्स | 29 Mar 2016, 11:17 am
Subscribe

आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार को दूसरे साल दिल्ली का बजट पेश किया तो कोई नया टैक्स नहीं लगाया। पिछली बार की तरह इस बार भी बजट में सबसे ज्यादा प्रावधान एजुकेशन के लिए है। इस बार दूसरे नंबर पर हेल्थ की जगह ट्रांसपोर्ट और रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर है।

all from kejriwal governments budget for delhi
केजरीवाल सरकार के दूसरे बजट की प्राथमिकताएं तय, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट पर जोर
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार को दूसरे साल दिल्ली का बजट पेश किया तो कोई नया टैक्स नहीं लगाया। पिछली बार की तरह इस बार भी बजट में सबसे ज्यादा प्रावधान (23 फीसदी) एजुकेशन के लिए है। इस बार दूसरे नंबर पर हेल्थ की जगह ट्रांसपोर्ट और रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर है, जिसके लिए 3943 करोड़ रुपये रखे गए हैं। इस बार हेल्थ तीसरे नंबर पर है।

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया का फोकस पिछले बजट की तरह एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, सोशल सेक्टर और महिला सुरक्षा जैसे कोर एरिया पर रहा है। एजुकेशन के लिए पिछली बार के 9,836 करोड़ के मुकाबले 10,690 करोड़ का प्रावधान किया गया है। यह रकम सरकारी स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने, सीसीटीवी लगाने और टीचरों की इंटरनैशनल ट्रेनिंग आदि पर खर्च होगी।



पिछले बजट में यह बातें उठीं थीं कि सरकार ने रोड और फ्लाइओवर आदि के लिए कोई प्रावधान नहीं किया, लेकिन इस बार रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 2208 करोड़ रखे गए हैं। दो नए एलिवेटेड बीआरटी कॉरिडोर बनाने की योजना है। डीटीसी की नई बसें खरीदने की भी बात है। हेल्थ पर 3200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बिजली और पानी पर सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया गया है। इनके लिए 1600 करोड़ रुपये रखे गए हैं।



वैट की दरों को पड़ोसी राज्यों के हिसाब से तर्कसंगत बनाया गया है। बहुत-सी चीजों पर वैट 12.5% से घटाकर 5% किया गया है तो कुछ नई चीजें वैट के दायरे में लाई गई हैं।



ये हुए सस्ते
मिठाई, नमकीन, रेडीमेड गारमेंट्स, मार्बल, बैटरी वाले वीइकल, 500 से ज्यादा कीमत के फुटवियर, 5 हजार से महंगे रेडीमेड गारमेंट्स, 5 हजार से महंगी घड़ियां, 300 से ज्यादा कीमत के स्कूल बैग, इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड गाड़ियां।

ये अब महंगे
साड़ियों जैसे कुछ फैब्रिक-टैक्सटाइल, 500 रु़ तक के जूते-चप्पल, प्लास्टिक वेस्ट, तंबाकू आइटम्स आदि।

दिल्ली के बजट में ये रही खास बातें
- कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से कुतुब मीनार तक पहली बार स्काईवॉक बनेगा।
- गरीबों के लिए आम आदमी कैंटीन शुरू होगी, 10 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- 'ब्रैंड दिल्ली' के नाम से एक नया कैंपेन राजधानी में शुरू किया जाएगा।
- दिलशाद गार्डन, पीतमपुरा, वसंत गांव में वर्किंग विमिन के लिए 3 नए हॉस्टल खुलेंगे।
- एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों की संख्या 6 से बढ़ाकर 9 की जाएगी।
- साइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए 11 सड़कों को री-डिजाइन किया जाएगा सराय काले खां, आनंद विहार बस टर्मिनल मॉडर्न बनेंगे, द्वारका में नया आईएसबीटी बनेगा।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर