ये हैं भारत की बेस्‍ट माइलेज देने वाली कारें, एक लीटर में 25 से 36 किलोमीटर तक जा सकती हैं

By Praveen

भारत में कार खरीदते समय सबसे पहले उसके माइलेज के बारे में ध्यान दिया जाता है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने पर Best Mileage देने वाली Car ही लेना महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे में अब कार निर्माता भी ऐसी ही कारे लॉन्च कर रहे हैं जो ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे सके। यहां हम आपको बता रहे हैं पिछले एक से दो सालो के अन्दर आई ऐसी ही कारों के बारे में जो 36 तक का माइलेज देती है।

रेनॉ क्विड (Renault Kwid)

रेनॉ क्विड (Renault Kwid)

अधिकतम माइलेज- 25.17 किमी प्रतिलीटर

रेनो की पिछले साल लॉन्च हुई क्विड 2015 की सबसे चर्चित कार रही है। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला मारूति अल्टो और हुंडई आई10 से है। इस आकर्षक डिजाइन वाली कार माइलेज भी लाजवाब है। यह कार 25.17 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है। 800 सीसी इंजन से लैस यह कार 54 बीएचपी की ताकत रखती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

टाटा नैनो ट्विस्‍ट (Tata Nano Twist)

टाटा नैनो ट्विस्‍ट (Tata Nano Twist)

अधिकतम माइलेज- 36 किमी प्रति किलोग्राम

टाटा की नैनो को माइलेज के मामले में पहले नंबर पर आती है। इस कार का सीएनजी वर्जन 36 किमी प्रति किलो का शानदार माइलेज देता है। इसके अलावा इसके पावर स्‍टेयरिंग वाले पेट्रोल वर्जन का माइलेज 25.29 किमी प्रतिलीटर का है। 624 सीसी का इंजन से लैस यह कार 37.5 बीएचपी का पावर जनरेट करती है।

फोर्ड फीगो (Ford Figo)

फोर्ड फीगो (Ford Figo)

अधिकतम माइलेज- 25.83 किमी प्रतिलीटर

फोर्ड की यह कार माइलेज के मामले में जबरदस्त है। कंपनी फीगो का फेसलिफ्टेड वर्जन भी लॉन्च कर चुकी है। इसका माइलेज 25.83 किमी प्रतिलीटर का है। फोर्ड फीगो पेट्रोल 1.2 लीटर और इसका डीजल मॉडल 1.4 लीटर इंजन से लैस है।

मारूति सिलेरियो डीजल (Maruti Celerio)

मारूति सिलेरियो डीजल (Maruti Celerio)

अधिकतम माइलेज- 27.6 किमी प्रतिलीटर

माइलेज के मामले में मारूति सिलेरियो भी जबरदस्त है। एआरएआई की रेटिंग के मुताबिक सिलेरियो का डीजल मॉडल 27.6 किमी प्रतिलीटर आकर्षक माइलेज देता है। 800 सीसी का ट्विन सिलेंडर डीजल इंजन से लैस यह कार 47 बीएचपी पावर जनरेट करती है। यह कार ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी आ चुकी है।

शेवरले बीट डीजल (Chevrolet Beat)

शेवरले बीट डीजल (Chevrolet Beat)

अधिकतम माइलेज- 25.44 किमी प्रतिलीटर

यह शेवरले की मशहूर हैचबैक कार है जिसका माइलेज बहुत जबरदस्त है। यह कार 25.44 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है। बीट के डीजल मॉडल में 936 सीसी का लीटर का 3 सिलेंडर इंजन लगा है जो 58बीएचपी का पावर जनरेट करता है।

बीएमडब्ल्यू आई8

बीएमडब्ल्यू आई8

यह एक हाइब्रिड स्पोर्ट्सकार है, और यह 47.45 किमी/लीटर का माइलेज देती है। ऐसा इस कार के 1.5-लीटर थ्री-सिलिंडर ट्विनपावर टर्बो इंजन की वजह से संभव है जो कि इलेक्ट्रिक मोटर से भी जुड़ा है।

मारुति सियाज एसएयवीएस

मारुति सियाज एसएयवीएस

मारुति सियाज में एसएचवीएस (स्मार्ट हाइब्रिड वीइकल) माइक्रो-हाइब्रिड सिस्टम के आने के बाद इसका माइलेज बढ़ गया है। अब यह कार 28.09 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

मारुति बलेनो डीजल

मारुति बलेनो डीजल

मारुति बलेनो डीजल भी माइलेज के मामले में जबर्दस्त कार है। यह कार एक लीटर फ्यूल में 27.39 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।

होंडा जैैज डीजल

होंडा जैैज डीजल

होंडा जैज की डीजल वर्जन कार से आप 27.3 किमी/लीटर की माइलेज निकाल सकते हैं।

मारुति स्विफ्ट डिजायर डीजल

मारुति स्विफ्ट डिजायर डीजल

मारुति स्विफ्ट डिजायर डीजल 26.59 किमी/लीटर तक का माइलेज निकाल सकती है।

होंडा सिटी डीजल

होंडा सिटी डीजल

होंडा सिटी अपने सेगमेंट की बेहतरीन कारों में से एक है। इस कार का माइलेज 26 किमी/लीटर तक है

होंडा अमेज डीजल

होंडा अमेज डीजल

होंडा अमेज जब लॉन्च हुई थी तब यह भारत की सबसे किफायती कार थी। यह कार एक लीटर फ्यूल में 25.8 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।

महिंद्रा केयूवी100 डीजल

महिंद्रा केयूवी100 डीजल

हाल ही में लॉन्च हुई इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का माइलेज 25.32 किमी/लीटर है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
These are the Cars With Best Mileage in india.
Story first published: Friday, April 8, 2016, 20:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X