madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
कश्मीरी युवक के वायरल वीडियो में आपत्तिजनक बातों पर पुलिस में शिकायत दर्ज
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / कश्मीरी युवक के वायरल वीडियो में आपत्तिजनक बातों पर पुलिस में शिकायत दर्ज

कश्मीरी युवक के वायरल वीडियो में आपत्तिजनक बातों पर पुलिस में शिकायत दर्ज

कश्मीरी युवक मोहम्मद वकार भाटी का फेसबुक पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो देखती पुलिस
कश्मीरी युवक मोहम्मद वकार भाटी का फेसबुक पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो देखती पुलिस

एक कश्मीरी युवक ने ग्वालियर आकर सिर्फ हिंदूवादी संगठनों को चुनौती दी है. इस युवक ने वंदे मातरम, भारत माता की जय से इंका ...अधिक पढ़ें

    एक कश्मीरी युवक ने ग्वालियर आकर सिर्फ हिंदूवादी संगठनों को चुनौती दी है. इस युवक ने वंदे मातरम, भारत माता की जय से इंकार के साथ ही घोर आपत्तिजनक बातें कहीं और रेलवे स्टेशन के बाहर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.मोहम्मद वकार भाटी नाम के कश्मीरी के इस वीडियो के वायरल होने के बाद ग्वालियर के युवाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ग्वालियर में वकार पिछले कुछ दिन गांधीनगर के एक गेस्ट हाउस में ठहरा था,उसके साथ उसकी कथित पत्नि रश्मी भाटी भी मौजूद थी.बताया जा रहा है वकार पिछले लंबे समय से ग्वालियर आ रहा है पर ऐसे वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करने के पीछे उसकी मंशा क्या है,इसका पुलिस पता लगा रही है.

    कश्मीरी युवक मोहम्मद वकार भाटी ने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया है.इस वीडियो में वकार ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा होकर हिंदूवादी संगठनों को चुनौती दे रहा है.इतना ही नहीं आपत्तिजनक भाषा का उपयोग भी कर रहा है.वकार ने वीडियो में कहा कि वंदे मातरम नहीं बोलेंगे,भारत माता की जय नहीं बोलेंगे.वह यहीं नहीं रुका.अंत में उसने कहा कि भारत में गुलाम-ए-मुस्तफा हुकूमत लागू था, है और कयामत तक रहेगा.पांच से आठ जुलाई तक ग्वालियर में रुकने के दौरान गिरनार रेस्ट हाउस में पहचान पत्र के तौर पर उसने अपना आधार कार्ड दिया, जबकि पत्नि रश्मी भाटी की पहचान के लिए उसने राजौरी नगर निगम के क्लर्क का परिचय पत्र दिया था.

    गेस्ट हाउस संचालकों का कहना है कि वकार बीते पांच साल से ग्वालियर आ रहा है. वकार ने ग्वालियर आने की वजह के रुप में  अपनी पत्नि रश्मी के पीएचडी के सिलसिले में आने का उल्लेख किया था.गुरुवार शाम को पुलिस अफसरों को कश्मीरी युवक के आपत्तिजनक वीडियो की जानकारी मिल चुकी थी. वहीं मंगलवार को शहर के युवाओं ने एसपी नवनीत भसीन को ज्ञापन देकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस की एक टीम कश्मीर जाकर वकार और उसकी पत्नि के बारे में तफ्तीश करेगी.

    Tags: Gwalior news