टाटा की अबतक की सबसे बेहतरीन हैचबैक कार हुई लॉन्‍च, जानिए खासियत और देखिए तस्‍वीरें

By Praveen

टाटा ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार टाटा टियागो को आज भारत में लॉन्‍च कर दिया। टाटा मोटर्स को अपनी कारों में एक अहम बदलाव करने की जरूरत थी और यह कार कंपनी के लिए ट्रेंडसेटर साबित हो सकती है। दिल्‍ली में इसकी एक्‍स शोरूम शुरुआती कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये रखी गई है। इस कार को अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लिओनल मेसी एंडॉर्स कर र‍हे थे। इसकी फोटोज और अन्‍य फीचर्स जानने के लिए नीचे स्‍लाइडशो देखें।

इंजन

इंजन

टाटा ने इस कार में नया 3-सिलिंडर इंजन लगाया है जो पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है।

प्राइस

प्राइस

ये है टाटा टियागो के पेट्रोल व डीजल वैरिएंट्स की प्राइस लिस्‍ट।

ज्‍यूक ऐप भी दिया गया है

ज्‍यूक ऐप भी दिया गया है

ज्यूक ऐप दिया गया है। इसके जरिए एक मेन फोन के अलावा कई फोन कनेक्ट किए जा सकते हैं और सभी फोन के म्यूजिक को शेयर किया जा सकता है।

6 रंगों में उपलब्‍ध है

6 रंगों में उपलब्‍ध है

  • पर्लेसेंट व्‍हाइट
  • प्‍लैटिनम सिल्‍वर
  • एस्‍प्रेसो ब्राउन
  • बेरी रेड
  • सनबर्स्‍ट ऑरेंज
  • स्‍ट्राइकर ब्‍लू
  • Tata Tiago : टाटा की अबतक की सबसे बेहतरीन हैचबैक कार हुई लॉन्‍च, जानिए खासियत और देखिए तस्‍वीरें

    नई कार में 14 इंच का टायर्स लगाए गए हैं। गाड़ी का पिछला थोड़ा बहुत ह्युंडई ग्रैंड आई10 की तरह दिखता है, लेकिन इसे काफी सलीके से बनाया गया है। गाड़ी का पिछला हिस्सा थोड़ा नीचा है, जिसकी वजह से अंदर वाले रियर व्यू मिरर से देखने में आपको परेशानी हो सकती है।

    डैशबोर्ड

    डैशबोर्ड

    केबिन में अच्छा काम किया गया है। गाड़ी के अंदर लगे समानों की क्वालिटी में काफी सुधार किया गया है। कार की सीट, डैशबोर्ड की लेआउट और सेंट्रल कंसोल खासा प्रभावित करती हैं। टाटा ज़ीका के ए-पिलर को अच्छा फिनिश दिया गया है। डैशबोर्ड में ब्लैक और ग्रे टोन इस्तेमाल किया गया है जो गाड़ी को स्पोर्टी लुक दे रहा है।

    Tata Tiago : टाटा की अबतक की सबसे बेहतरीन हैचबैक कार हुई लॉन्‍च, जानिए खासियत और देखिए तस्‍वीरें

    कुछ ऐसी हैं टाटा टियागो की सीटें।

    ये हैं प्रमुख फीचर्स -

    ये हैं प्रमुख फीचर्स -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors today finally launched its all-new compact hatchback, Tiago, in India. Priced from 3.2 lakh to 5.54 lakh (ex-showroom, Delhi), it is probably one of the most awaited cars in 2016 and marks the first launch for the home-grown auto major in this fiscal. There is a lot that has already been revealed about the Tata Tiago - be it powertrain options, features, or specification, and the only thing that was remaining was the price and we now finally have that too.
Story first published: Wednesday, April 6, 2016, 13:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X