Please enable javascript.दिल्ली सरकार सिखाएगी बिजनेस करना - delhi government will teach business tricks - Navbharat Times

दिल्ली सरकार सिखाएगी बिजनेस करना

नवभारतटाइम्स.कॉम | 6 May 2016, 10:55 pm
Subscribe

बड़े स्तर पर जॉब क्रिएशन और बिजनेस शुरू करने के प्रोसेस को आसान बनाने के मकसद के साथ दिल्ली सरकार ने आंत्रप्रन्योरशिप काउंसिल बनाई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने काउंसिल के बारे में बताया कि छोटे-छोटे बिजनेस को बड़े स्तर पर कैसे शुरू किया जा सकता

delhi government will teach business tricks
दिल्ली सरकार सिखाएगी बिजनेस करना
विशेष संवाददाता, दिल्ली सचिवालय

बड़े स्तर पर जॉब क्रिएशन और बिजनेस शुरू करने के प्रोसेस को आसान बनाने के मकसद के साथ दिल्ली सरकार ने आंत्रप्रन्योरशिप काउंसिल बनाई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने काउंसिल के बारे में बताया कि छोटे-छोटे बिजनेस को बड़े स्तर पर कैसे शुरू किया जा सकता है और सरकार की ओर से बिजनेस प्रोसेस को कैसे आसान बनाया जा सकता है, इन सब मुद्दों पर काउंसिल विचार करेगी और तीन महीने में रिपोर्ट देगी। काउंसिल में इंडस्ट्री और बिजनेस सेक्टर से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। यह काउंसिल डायलॉग एंड डिवेलपमेंट कमिशन ऑफ दिल्ली (डीडीसी) के साथ मिलकर काम करेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि नए लोग दिल्ली में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और उन्हें क्या-क्या परेशानियां होती हैं और सरकार की ओर से उन परेशानियों को कैसे दूर किया जा सकता है, इन सब मसलों को हल किया जाएगा। काउंसिल को कहा गया है कि छोटे से छोटे बिजनेस को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार की जाए। सरकार की पॉलिसी अगर नये बिजनेस में बाधा डालती है तो उसे दूर किया जाएगा। इससे दिल्ली में जॉब भी बढ़ेंगी। काउंसिल के चेयरमैन नौकरी डॉट कॉम के फाउंडर संजीव भीकचंदानी होंगे। इसके अलावा अलग-अलग बिजनेस ग्रुप से भी मेंबर होंगे। काउंसिल के पैट्रन इंडस्ट्री मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को बनाया गया है। सरकार चाहती है कि दिल्ली में बिजनेस शुरू करने वालों को बढ़ावा दिया जा सके और सरकार की ओर से उन्हें मदद दी जाए। अगर सरकारी कामकाज को लेकर कोई समस्या है तो उसे दूर किया जाए।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर