8 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 26 जनवरी से लोगों से ऑड-ईवन प्लान राय मांगी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘लोगों की राय जानने के लिए एक हेल्प लाइन नबंर भी जारी किया जाएगा तब तक oddevenidea@gmail.com पर राय दी जा सकती है।'
लोगों को साथ लेकर चलेंगे : सीएम
-इससे पहले आज सीएम ने कहा था कि, लोगों को हम साथ लेकर चलेंगे और जब वे हमसे कहेंगे तब हम योजना को फिर से शुरू करेंगे।
-केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में स्टेट लेवल के रिपब्लिक-डे सेलिब्रेशन में कहा, हमने इस बारे में सलाह मांगने के लिए हर निर्वाचन क्षेत्र में बैठकें करने का फैसला किया है कि क्या ऑड-ईवन स्कीम को फिर से लाया जाना चाहिए और कब तक के लिए। मैंने विधायकों से इस बारे में इंतजाम करने को कहा है।
क्या था ऑड-ईवन प्लान?
-गौरतलब है कि दिल्ली कि में पॉल्यूशन कम करने को लेकर दिल्ली सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक ऑड-ईवन प्लान लागू किया था।
-ऑड-ईवन प्लान के तहत ऑड तारीख पर ऑड नंबर की और ईवन तारीख को ईवन नंबर की कारों को चलने की इजाजत दी गई।
- ऑड-ईवन प्लान दिल्‍ली के बाहर से आने वाली गाड़ियों पर भी लागू होगा।
-ऑड-ईवन नियम को तोड़ने वालों पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
सरकार ने किए थे खास इंतजाम
- ऑड-ईवन को कामयाब बनाने के लिए सरकार ने कई खास इंतजाम किए थे।
- दिल्ली में एक्स्ट्रा बसों को इंतजाम किया गया था।
- मेट्रो ने अपने फेरो में बढ़ोत्तरी की थी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो से सफर कर सकें।
- सड़कों पर वालन्टियर्स तैनात किए गए थे, जो लोगों को इस नियम के बारे में जानकारी दे रहे थे।

    Top Cities