• Hindi News
  • National
  • घुमान में अकाली दल की रैली के लिए यूथ अकालियों का जत्था जालंधर रवाना

घुमान में अकाली दल की रैली के लिए यूथ अकालियों का जत्था जालंधर रवाना

8 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पठानकोट | घुमानमें होने वाली अकाली दल की रैली में शामिल होने के लिए यूथ अकाली दल का काफिला देहाती जिला प्रधान जसप्रीत सिंह राणा के नेतृत्व में रवाना हुई। राणा ने बताया कि रैली में शामिल होने के लिए 5 बसों 10 गाड़ियों का जत्था रवाना किया गया है। इस मौके पर दलजीत सिंह माहीचक्क, नवदीप सिंह लवली, साबी रानीपुर, सूबा सिंह, रणजीत, मनजीत, हरपाल, विक्रम, लवप्रीत, अमरजीत, बूटा सिंह, कमलदीप, जसमीत सिंह, नवनीत सिंह, अश्विनी राजपूत, जतिन्द्र सिंह, गुरजिंद्र सिंह, सतनाम सिंह, सर्बजीत साबी, रविन्द्र सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे।

.