इस एयरक्राफ्ट की कीमत 50 लाख से है कम, घर के गैराज में आसानी से हो सकता है पार्क

जब हम एयरक्राफ्ट के बारे में सोचते हैं तो ज्यादातर काम्पैक्ट एयरक्राफ्ट का ख्याल मन में आता है जिससे आसानी से एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सके और इसे आसानी से पार्क भी किया जा सके। ई-गो एयरोप्लेन्स ने अपने पहले एयरक्राफ्ट का प्रोडक्शन शुरू किया है और इसका पहला यूनिट खरीदारी के लिए तैयार है। लाइट कार्बन फाइबर से बनाए गए ई-गो एयरक्राफ्ट में काॅम्पैक्ट वांकल रोटरी इंजन लगा है और इसे गैराज में पार्क कर सकते हैं। वर्ष 2007 में लाइट एयरक्राफ्ट एसोसिएशन द्वारा करवाई गई प्रतियोगिता में इस एयरक्राफ्ट का जन्म हुआ। ई-गो को कम पैसे खर्च कर फ्लाइंग करने के लिए बनाया गया है।

गो एयर विमान

आइए जानते हैं ई-गो एयरक्राफ्ट से जुड़ी खास बातें -

  • इसमें 30 हार्सपावर का वांकल रोटरी इंजन लगा है।
  • 270 किलोग्राम वजन के साथ टेक ऑफ करने की क्षमता।
  • उड़ान भरने के लिए 300 मीटर लम्बी ग्राऊंड की जरूरत।
  • 531 किलोमीटर प्रति घंटा और 90 नॉट्स की रफ्तार से फ्लाइट का आंनद लिया जा सकता है।
  • पारंपरिक विमान से 10 गुना सस्ता (एक घंटे फ्लाइट की कीमत लगभग 1450 रुपए) है इसका सफर।
  • 3.6 लीटर में 90 नॉट्स व 167 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार पर 100 कि.मी. तक का सफर तय कर सकता है।

इंटीरियर :

ई-गो के अंदरूनी हिस्से की बात करें तो सीटों को प्लेन के साथ अटैच किया गया है लेकिन पैडल्स को आगे-पीछे किया जा सकता है। इसे चलाने वाला व्यक्ति 6.3 फीट तक लम्बा और उसका अधिकतम वजन 110 कि.ग्रा. होना चाहिए। इसके अलावा इस एयरक्राफ्ट में इतनी जगह है कि 15 किलो तक लगेज (सामान) भी ले जा सकते हैं। विमान की जरूरी जानकारी जैसे इंजन की निगरानी, जांच सूची और नेविगेशन आदि के लिए बड़ी डिस्प्ले लगी है। TIPS : ये तरीके आज़माइए और पाइए हज़ारों रुपए की सालाना ईंधन बचत

कीमत :

गो एयरक्राफ्ट की शुरूआती कीमत 50 हजार ब्रिटिश यूरो (लगभग 47,60,336 रुपए) है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रें‍डिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑफ बीट
English summary
When you think of aircraft, the words compact and accessible don't necessarily spring to mind. The team at e-Go aeroplanes is trying to change that with their new microlight, the first of which recently rolled off the production line into the hands of the first customer. Made of lightweight carbon fiber, the e-Go is powered by a compact Wankel rotary engine and sports a removable canard and wings so it can be parked in your garage.
Story first published: Saturday, June 18, 2016, 12:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X