इंडियन मोटरसाइकिल की 999सीसी वाली स्काउट सिक्सटी बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.99 लाख रुपये

इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी नई बाइक स्काउट सिक्सटी को लॉन्च कर दिया है। इंडियन स्काउट सिक्सटी का लंबे वक्त से इंतज़ार किया जा रहा था। इस बाइक की दिल्ली में 11.99 लाख रुपये रखी गई है। नए कलर आॅप्शन के साथ लॉन्च हुई होंडा एक्टिवा-आई, कीमत 46,596 रुपये

इंडियन स्‍काउट सिक्‍सटी भारत में हुई लॉन्‍च । Indian Motorcycle's Scout Sixty launched in india for Rs. 11.99 lakh

इंडियन स्काउट सिक्सटी में 999 सीसी, वी-ट्विन इंजन लगा है जो 76 बीएचपी का पावर और 88.8Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

पोलेरिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज दूबे ने कहा, 'इंडियन स्काउट सिक्सटी हल्की है और पूरे विश्व में ये काफी मशहूर है। स्काउट सिक्सटी के लॉन्च होने से कंपनी भारतीय बाज़ार में अपनी उपस्थिति को और मज़बूती दे पाएगी।'

कंपनी इस बाइक के साथ 200 तरह के एक्सेसरीज मुहैया करा रही है। ग्राहक अपनी मनपंसद सीट, हैंडलबार, फुट पेग री-लोकेटर, सैडल बैग इत्यादि चुन सकते हैं। इंडियन स्काउट सिक्सटी तीन रंगों- थंडर ब्लैक, रेड और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध होगी। इस बाइक की डिलिवरी जुलाई 2016 से शुरू की जाएगी।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Motorcycle has launched the Scout Sixty motorcycle in India, priced at Rs. 11.99 lakh ex-showroom (Delhi). The motorcycle will be available in the market from July 2016 onward. The Indian Scout Sixty was first unveiled and launched at the 2015 EICMA.
Story first published: Wednesday, May 25, 2016, 14:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X